आवश्यक सूचना

         जनपद के नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त परिषदीय /राजकीय /सहायता प्राप्त /मान्यता प्राप्त, कस्तूरबा गांधी विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम/ हिंदी माध्यम)/मदरसे आदि समस्त विद्यालय दिनांक 17.01.2020 व 18.01.2020 को  कड़ाके की ठंड व शीतलहर के दृष्टिगत बन्द रहेंगे।* यदि कोई विद्यालय खुला पाया जाता है तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

   *आज्ञा से*
*जिलाधिकारी*
    *अमेठी*