तेज रफ़्तार कार ने छीनी घर की खुशियां,एकलौते चिराग की मौत

डेस्क@यूपी डेस्क
दिनांक -30.7.2019
स्थान - अमेठी


अब बात सूबे के जिले अमेठी की,जहाँ मंगलवार दोपहर सड़क किनारे खेल रहे बच्चे
को एक बेगनआर कार ने टक्कर मार दी ।कार की टक्कर से बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घायल बच्चे को परिजनों ने सीएचसी मुसाफिरखाना पहुँचाया ,जहाँ चिकित्सको ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है ।हादसे की जानकारी मिलते ही गाँव में सन्नाटा पसर गया । वही सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है ।


                        दरअसल ये मामला मुंसीगंज
थाना क्षेत्र चन्दौकी गाँव का है ।जहां अभय सिंह उर्फ हर्ष सिंह मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे घर के पास सड़क के किनारे खेल रहा था ।तभी मुसाफिरखाना की तरफ जा रही तेज रफ्तार सफेद बैगनआर कार ने बच्चे को टक्कर मार दी और चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया परिजनों ने घायल बच्चे को एम्बुलेंस की मदद से मुसाफिरखाना सीएचसी पहुँचाया । जहाँ चिकित्सको ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया इस दर्दनाक हादसे की परिवार में चीत्कार मच गई सूचना पर पहुंची मुसीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। वही इस घटना से जहाँ परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ।वही स्थानीय लोग भी स्तब्ध है।