अमेठी जिले में हत्या और लूटपाट की वारदातों का दौर चल रहा है ।प्रत्येक तीन दिन के अंतराल पर एक हत्या का मामला सामने आ रहा है जो पुलिस विभाग पर सवालिया निशान खडा कर रहा है यह मामला अमेठी जिले के थाना शुकुल बाजार से जुड़ा हुआ है जहां सोमवार को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने जेवलर्स व्यापारी को दिनदहाड़े गोली मार दी गई ।प्राप्त  जानकारी के अनुसार  बाजार शुक्ल कस्बे में जगदीश सोनी की जेवरात की दुकान है। शाम 7:00 बजे के करीब अजय सोनी पुत्र जगजीवन सोनी अपनी दुकान को बंद कर अपने घर जा रहे थे कि तभी मोटरसाइकिल सवारों ने अजय सोनी पर गोली चला दी और जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गए । इसी बीच घायल अजय सोनी को हैदरगढ़ अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया ट्रामा सेंटर जाते समय रास्ते में हैदरगढ़ पहुंचते पहुंचते ही अजय सोनी की मौत हो गई।
अमेठी में इन दिनों हत्याओं के के कारण आधा दर्जन लोगों की मौत होने का समाचार पिछले एक पक्ष से मिल रहा है और अमेठी की पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में नाकामयाब हो रही है ।